Quantcast
Channel: Bestofshayari
Viewing all articles
Browse latest Browse all 958

तारक मेहता के शो में डॉक्टर हाथी की जगह यह अभिनेता लेगा

$
0
0
तारक मेहता का उल्टा चश्मा नामक शो में डॉक्टर हाथी की जगह यह अभिनेता आने वाला है |


दोस्तों तारक मेहता के शो में डॉक्टर हाथी के किरदार को निभाने वाले कवि कुमार आजाद की अचानक मृत्यु से पूरा टीवी जगत स्तब्ध है।अपने हँसमुख स्वभाव के चलते प्रशंशकों के दिल मे डॉक्टर हाथी ने खास जगह बना ली थी। तो दोस्तों यह दुनिया चलती रहती है,कल तक कुमार आजाद को हम सब डॉक्टर हाथी के रोल में देखते थे।अब उनकी जगह यह रोल कोई और करेगा।वैसे तो इस रोल का अंतिम फैसला शो के निर्माता असित कुमार मोदी लेंगे।लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक यह रोल अभिनेता निर्मल सोनी को मिल सकता है।
डॉक्टर हाथी की जगह यह अभिनेता लेगा
डॉक्टर हाथी की जगह यह अभिनेता लेगा


 आपको बता दें कि निर्मल सोनी इसी शो में पहले भी डॉक्टर हाथी का किरदार निभा चुके हैं।जब यह शो 2008 में लांच हुआ तो निर्मल ही इस रोल में नजर आ रहे थे।फिर 2010 में निजी कारणों के चलते उन्होंने यह रोल छोड़ दिया।तब इस रोल के लिए कवि कुमार आजाद का चयन किया गया था।अब आजाद की मृत्यु के बाद शो के निर्देशकों ने निर्मल से फिर सम्पर्क साधा है। इसकी वजह यह भी है कि निर्मल को भी लोग डॉक्टर हाथी के रोल में खूब पसंद करते थे।अब इसपे अंतिम निर्णय तो खुद निर्मल सोनी और असित मोदी को लेना है।लेकिन दर्शकों की पहली पसंद तो अब शायद निर्मल ही होंगे। दोस्तों आप भी कमेंट करके बताओ कि निर्मल इस रोल के लिए कितने फिट हैं।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 958

Trending Articles