कारों की गंदगी से बनी है ये आर्ट, कोई सोच भी नहीं सकता कि कार पर जमा हुआ धुला इस काम में भी प्रयोग में लाया जा सकता है. कला का कोई पैमाना नहीं होता. कोई भी कला आपकी रचनात्मकता पर निर्भर होती है. जैसे कि कुछ लोगों ने कार पर जमे हुए धुले से ही एक नई आर्ट को जन्म दे दिया है.
![]() |
कारों की गंदगी से बनी है ये आर्ट, Art From Dust Of Car, |