आज पूरा देश जमकर रक्षाबंधन की खुशियाँ मना रहा हैं, मनानी भी चाहिए परन्तु क्या आपने कभी सोचा हैं की आपकी राखी सही मायने में कब सफल होगी ?
मैं बताता हूँ, जिस दिन आप चुप छुपकर लड़कियों और सेलेब्रिटी के अर्धनग्न फोटो देखना बंद कर देंगे तब !
यदि आप इतने ही बड़े बहन के रक्षक हैं तो क्यों दुसरो की बहनों के बारे में नहीं सोचते हैं?
आखिर क्यों दुनिया की सबसे बड़ी अश्लील वेबसाइट भारत जैसे महान देश में ही सबसे ज्यादा देखी जाती हैं ? भारत में तो लड़कियों को माँ का दर्जा दिया जाता हैं फिर ऐसा क्यों होता हैं ?
भारत में ही क्यों बलात्कार जैसी घटनाएं बार बार हो रही हैं ?
ये सब सोचने का विषय हैं.
यदि आज आप अपनी बहन से हाथ पर राखी बंधवाए तो उसकी रक्षा करने के प्रण के साथ एक प्रण और भी ले की आप आज के बाद Google Images पर जाकर लडकियों और सेलिब्रिटीज के फोटो नहीं सर्च करेंगे. सिर्फ अपनी नहीं दुसरो की बहन की भी रक्षा करेंगे तो ही राखी का मतलब हैं, वरना सब धोखा हैं वो भी अपने आप से , अपनी अंतरात्मा से.
आप सुधरिए शायद आपके संपर्क में आने वाला आपकी सोच से प्रभावित होकर स्वतः ही सुधर जाए.
किसी के अच्छे जीवन का कारण बनिए. और आज से ही शुरुआत करिए.
रक्षाबंधन की कुछ तस्वीरें आप चाहे तो अपने WhatsApp Status पर लगा सकते हैं.
Raksha Bandhan (Rakhi) WhatsApp Status
![]() |
Raksha Bandhan (Rakhi) WhatsApp Status |
![]() |
Raksha Bandhan (Rakhi) WhatsApp Status |
![]() |
Raksha Bandhan (Rakhi) WhatsApp Status |
![]() |
Raksha Bandhan (Rakhi) WhatsApp Status |